Doordrishti News Logo

परिवार शादी समारोह में व्यस्त चोर 20 लाख का माल ले उड़े

  • सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया शातिर नकबजन हिस्ट्रीशीटर
  • 12 फरवरी को ही जेल से छूट कर आया था

जोधपुर, शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर स्थित सेक्टर 7 में गुरूवार को एक सूने मकान में बड़ी सेंध लग गई। अज्ञात चोर घरवालों के शादी समारोह में व्यस्तता के चलते सेंध लगाकर वहां से 20 तोला सोने के आभूषण, चांदी और 40 हजार के करीबन नगदी चुरा ले गए। पुलिस को घटना की जानकारी रात को मिलने पर हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लिया। अब इससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी अभी 12 फरवरी को ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था।

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 7 स्थित अहिंसा पार्क के पास में रहने वाले महेंंद्र पुत्र सुमेरमल बाफना का मकान है। परिवार इन दिनों शादी समारोह में व्यस्त चल रहा है। गुरूवार को दिनभर परिवार के लोग शादी समारोह में थे। रात दस बजे के आस पास लौटे तब घर में चोरी का पता लगा। इस पर पुलिस को सूचना मिलने पर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। शातिर नकबजन दिन में घर में घुसता देखा गया। इस पर पहचान करने के साथ उसे दस्तयाब कर लाया गया। युवक बासनी हड्डी मिल एरिया भगवान महावीर कॉलोनी निवासी अजय उर्फ ठाकरिया पुत्र तुलसीराम वाल्मिकी है।

थानाधिकारी जोगेंंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आला दर्जें का नकबजन होने के साथ हिस्ट्रीशीटर हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट से लेकर नकबजनी और चोरी के तकरीबन 22 प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। बासनी, सीएचबी, सरदारपुरा और शास्त्रीनगर थानों में यह प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। वह अभी 12 फरवरी को ही जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: