Doordrishti News Logo

दो घरों में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, शहर के मंडोर एवं कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में दो घरों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से जेवरात और नगदी ले गए। संबंधित थाना पुलिस ने मालिकों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की।

मंडोर पुलिस ने बताया कि पहाडगंज प्रथम में रहने वाली फरजाना पत्नी सलीम ने रिपोर्ट दी कि 9 सितंबर की रात को अज्ञात चोर उसके सूने मकान से नगदी और जेवरात चोरी कर गए। इसी तरह मूलत: दौसा हाल कुड़ी सेक्टर 2 निवासी सुरेश्चंद मीणा पुत्र जंगलीराम मीणा ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर गए। चोरी गए सामान का ब्यौरा नहीं दिया गया। एएसआई धन्नाराम इसकी जांच कर रहे है।

फार्म हाउस से 11 केवी की केबल चोरी

एयरपोर्ट पुलिस थाने में मथानिया चौपासनी चारणान निवासी रणजीत पुत्र जयनारायण गहलोत ने रिपोर्ट दी कि उसका एक फार्म हाउस बासनी बेंदा में है। जहां से अज्ञात चोर 11केवी की विद्युत लाइन की केबल चोरी कर ले गए। इस केबल की कीमत तकरीबन 55 हजार रूपए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews