आर्मी एरिया सहित दो घरों में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, शहर के आर्मी इलाके सहित दो अन्य घरों में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से सामान पार कर लिया। आर्मी एरिया से 12 कोर डेंटल से इलेक्ट्रानिक सामान चोरी हुआ है। संबंधित थाना पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि 12 कोर डेंटल यूनिट के नंदकिशोर जाट की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि अज्ञात चोर 12 कोर डेेंटल आर्मी डिपो से वाटर कूलर, पंखा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने इसमें अब जांच आरंभ की है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ मथानिया के तिंवरी बड़ला रोड निवासी पेंपी देवी पत्नी मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर रात को उसके घर से सोने की कंठी और दस हजार रूपए चोरी कर गए।

कुड़ी भगतासनी पुलिस के अनुसार सेक्टर 2 में रहने वाली शिवानी पुत्री श्यामाप्रसाद ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई का एक मकान झालामंड ढंड की ढाणी में है। जहां से अज्ञात चोर टेलीविजन के साथ अन्य घरेलु सामान चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews