दो मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवर नगदी चुराई

एक में घर सूना था, दूसरे में परिवार मजदूरी पर गया हुआ था

जोधपुर,शहर के करवड़ और प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में दो घरों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से सोने चांदी के जेवर और नगदी आदि चोरी कर ले गए। पीडि़तों ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी है। करवड़ पुलिस ने बताया कि रलावास गांव निवासी केवलराम पुत्र मदनलाल राव मजदूरी करता है। वह दिन में मजदूरी पर चला गया और पत्नी व बच्चे खेत में चले गए। इस बीच अज्ञात चोर घर में घुसे और ताले तोडक़र बक्से में रखी सोने की कंठी, बोर, मादलिया तकरीबन 5 तोला सोना और चांदी के कड़ला,छड़ा और पायल सहित आधा किलो चांदी के आइटम के साथ साढ़ेे तीन हजार की चुरा ले गए। करवड़ पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल शीशपाल इसमें जांच कर रहे हैं।

दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि ई-35 शॉपिंग सेेंटर प्रताप नगर में रहने वाली पूजा पंवार पत्नी प्रेमचंद जीनगर ने रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित जोधपुर से बाहर गई हुई थी। घर 10 से 20 अगस्त के बीच सूना था। 20 की रात को लौटने पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर वहां तीन अलमारियों और बक्सों से सामान बिखरा दिखा। अज्ञात चोर घर से सोने की तीन अंगुठियां,चांदी की रामनवमी,चांदी का सेट,सिक्के,चांदी के दो बाजूबंद, कंदोरा,दस एवं एक रूपयों की गड्डी के अलावा 5 हजार की नगदी चुरा ले गए। जांच एएसआई गोविंदसिंह की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews