एयरफोर्स में तकनीकि कार्मिक के क्वार्टर में चोरों ने सैंध लगाई

  • क्वार्टर से लाखों के जेवरात और दस हजार की नगदी पार
  • छुट्टी मनाने गया था

जोधपुर,एयरफोर्स में तकनीकि कार्मिक के क्वार्टर में चोरों ने सैंध लगाई। शहर के एयरफोर्स में तकनीकि पद पर कार्यरत एक जवान के सरकारी क्वार्टर में चोरी हो गई। क्वार्टर 18 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर के बीच सूना था।

यह भी पढ़ें – जसोल दर्शन कर लौट रहे परिवार की सड़क हादसे में तीन की मौत चार घायल

चोरी 21 अक्टूबर को हुई। वह गांव से छुट्टी मनाकर लौटा अब केस दर्ज करवाया है। क्वार्टर से लाखों के जेवरात के साथ दस हजार की नगदी चोरी हो गई।

मूलत: उत्तरप्रदेश के बागपत स्थित गुराना हाल एयरफोर्स स्टेशन पुराना पाली रोड अर्जंन गेट के पास रहने वाले एयरफोर्स के तकनीशियन टीनू शर्मा पुत्र दीपक शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित छुट्टी मनाने गांव 18 अक्टूबर को गया था।

21 अक्टूबर को उसके पड़ौसी ने क्वार्टर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। वह 3 नवंबर को छुट्टियां बिताकर वापिस आया और क्वार्टर संभाला तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर क्वार्टर से उसकी मां व सास द्वारा दिए गए पुश्तैनी गहने जिनमें 15-20 ग्राम के कंगन कड़े, 6-8 ग्राम की कान की दो बालियां, डायमंड अंगूठी सेट 9-10 ग्राम और दस हजार की नगदी चोरी कर ले गए। टीनू शर्मा की तरफ से एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी गई है।