thieves-broke-into-the-house-three-nakabjan-arrested

मकान में चोरों ने लगाई सेंध, तीन नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के पाली रोड स्थित सुशांत सिटी में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर घरेलु सामान पार कर लिया। पुलिस ने घटना में तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी गांव में अंबे नगर के रहने वाले चेतन कुमार पुत्र प्रेम कुमार की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका एक मकान पाली रोड स्थित सुशांत सिटी भाकरासनी में है। अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाकर वहां से घरेलु सामान के साथ सैनेट्री का सामान चुराया।

पुलिस ने बताया कि प्ररकण दर्ज करते हुए अब तीन नकबजनों भारत कॉलोनी शिप हाउस नागौरी गेट निवासी साजिद पुत्र सफीक मोहम्मद , इस्लामुदीन पुत्र मोहम्मद इस्माइल एवं आरिफ पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी गया सामान जब्त किया गया।

सफाई कर्मी के घर में चोरी

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलोनी वर्कशॉप रोड रातानाडा निवासी सफाई कर्मचारी विशाल पुत्र राकेश तेजी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर जेवर और नगदी चोरी कर ली। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जांच हैडकांस्टेबल धर्माराम की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews