2300-candidates-participated-in-army-recruitment-rally

सेना भर्ती रैली में 2300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

सेना भर्ती रैली में 2300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

सोमवार के लिए 4760 अभ्यर्थियों को जारी किए प्रवेश पत्र

जोधपुर,सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर द्वारा राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में चल रही सेना भर्ती में रविवार 4 दिसम्बर को 2300 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया।

सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को अग्निवीर सामान्य पद के लिए बाड़मेर जिले की धोरीमना,गडरारोड,गिडा, सिणधरी और सेड़वा तहसील तथा नागौर जिले की डेगाना और कुचामन सिटी तहसीलों के कुल मिलाकर 2300 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया।

ये भी पढ़ें- कमिश्ररेट पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

सेना भर्ती के अन्तर्गत 5 दिसम्बर, सोमवार को अग्निवीर सामान्य पद के लिए नागौर जिले की डीडवाना तहसील तथा जोधपुर जिले की भोपालगढ़ और बिलाड़ा तहसील के 4760 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। सेना भर्ती के दौरान नागरिक प्रशासन और सेना ने मिलकर समुचित व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं तथा भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेन बसेरा, खाने की सुविधा, मेडिकल सुविधा आदि का सुचारू प्रबंध किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts