सूने मकान और दुकान में चोरों ने लगाई सेंध
जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित एक सूने मकान और झालामंड सर्किल के पास एक दुकान गोदाम में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का माल उड़ा लिया। संबंधित थाना पुलिस में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि एकता नगर नांदड़ी निवासी विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 21 मई को वह परिवार सहित जयपुर किसी काम से गया था। वापिस 24 को लौटा तो घर के ताले टूटे मिले।
ये भी पढ़ें- अच्छा होता कांग्रेस प्रवक्ता राजस्थान की बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहलोत जी से सवाल पूछतीं- शेखावत
अज्ञात चोर घर से सोने की अंगुठियां, फिणियां,चांदी का कलश,लोटा,पायलों की जोडिय़ां,25 सिक्के, बिछियां सहित अन्य छोटा मोटा चांदी का आइटम चोरी कर ले गए। चोरी घर में 22 मई की रात को होना पता लगा है। बनाड़ पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इधर कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में खेतेश्वरनगर एक 33 में रहने वाले देवीलाल पुत्र राणाराम घांची ने रिपोर्ट दी कि उसकी एल्युमिनियम की दुकान है। जिसका एक गोदाम दुकान झालामंड सर्किल से आगे पाली रोड पर बालाजी मंदिर के निकट है। रात के समय अज्ञात चोर गोदाम के पीछे की दीवार फांद कर छत के रास्ते से अंदर घुसे और वहां से 11 हजार की नगदी के साथ लेपटॉप चोरी कर ले गए। गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews