बोलेरो में 67.64 ग्राम ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
- अवैध नशे की तस्करी करने वालों पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
- गाड़ी जब्त
जोधपुर,शहर की मंडोर थाना पुलिस ने बोलेरो में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों से 67.64 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ बोलेरो भी जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्स में केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है,पता लगाया जा रहा है कि वे ड्रग्स कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक के लिए निकलीं बहनों के शव नहर में मिले
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि 26 मई को देर रात गश्त के दौरान आगणवा गांव की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया। बोलेरो के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की जा रही थी,तभी बोलेरो में बैठी सवारियों की गतिविधी संदिग्ध दिखी तो वाहन चालक व उसमें बैठे सभी की तलाशी ली। तो उसमें 67.64 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिला और 46700 रुपए भी जब्त कर लिए। इसके बाद आरोपी भानुप्रकाश पुत्र भंवरलाल आचार्य निवासी आचार्यों का बास रोहट,विनोद पुत्र भंवरलाल निवासी आचार्यों का बास रोहट और भोमाराम पुत्र हनुमान राम निवासी रोहट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी बनाड़ को सौंपी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आरोपी भोमाराम के खिलाफ रोहट में भी केस दर्ज है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews