Doordrishti News Logo

डेरी की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

-फुटेज में दिखे नकबजन

जोधपुर,शहर के दसवीं पाल रोड स्थित एक डेरी में अलसुबह शटर मोडक़र नकबजन घुसे। जहां से डेरी एवं तंबाकू उत्पाद आदि चोरी कर गए। दुकान में सरिया छोड़ गए जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इस बारे में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें– गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे युवक पर कातिलाना हमला,सिर फटा

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 10वीं पाल रोड पर रहने वाले गोविंद पंवार पुत्र पूसाराम पंवार ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि अलसुबह चार बजे के आस पास उसकी दुकान पर मास्क लगाए कुछ युवक आए और सरिया से शटर को मोडक़र अन्दर घुसे। जहां से डेरी एवं तंबाकू उत्पाद चोरी के साथ सीसीटीवी कैमरे की टीवी चुरा ले गए। फुटेज में नकबजन मास्क लगाए दिखे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों की पहचान के साथ तलाश जारी है।

यहां से आप दूरदृष्टि न्यूज़ का एप इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: