एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में चोरों ने लगाई सेेंध

जोधपुर, शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रयोगशाला से अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर सेट के साथ तीन रेम चोरी कर ली। घटना शनिवार-रविवार की रात को हुई। इस बारे में सोमवार को पता लगने पर रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रयोगशाला में कार्यरत मनोहर सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि अज्ञात चोरों ने कॉलेज की प्रयोगशाला में सेंध लगाकर वहां से एक कंप्यूटर सेट और तीन रेम चुरा कर ले गए। घटना में अब एएसआई जगदीश प्रसाद की तरफ से जांच की जा रही है।

मोबाइल टॉवर की बैटरियां चोरी

निकटवर्ती लूणी तहसील के धुंधाड़ा रोहिचाकलां गांव रोड पर निजी मोबाइल कंपनी के टॉवर से बैटरियां चोरी हो गई। इस बारे मेें कर्मचारी बाड़मेर के समदड़ी थानान्तर्गत सरवड़ी निवासी परमवीर सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि गुजरी रात को अज्ञात चोर टॉवर पर लगी ओडीसी की दो बैटरियां चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews