शराब के ठेेके में चोरों की सेंधमारी, चार लाख की नगदी चुराई
जोधपुर,शराब के ठेेके में चोरों की सेंधमारी,चार लाख की नगदी चुराई। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सूथला,चौपासनी छठी पुलिया के पास स्थित एक शराब की दुकान में तडक़े करीब 3 बजे तीन अज्ञात युवकों ने घुसकर दुकान के गल्ले में रखी कलेक्शन के करीब 4 लाख रुपए चुरा लिए।भदवासिया विश्वकर्मा नगर, माता का थान निवासी ठेकेदार मनोज विश्नोई पुत्र हरलाल विश्नोई ने रिपोर्ट दी।
यह भी पढ़ें – आयुर्वेद विवि में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
रिपोर्ट में बताया कि उसकी लाइसेंससुदा शराब की दुकान सूंथला चौपासनी छठी पुलिया पर है। 3 दिसंबर को तडक़े 3 बजे 3 युवक बाइक पर सवार होकर आए और शराब की दुकान के अंदर घुसकर गल्ले में रखा कलेक्शन का 4 लाख रुपए, 2 से 4 बोतल शराब व एक मोबाइल फोन सहित कुछ दस्तावेज चुराकर फरार हो गए। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews