तीन दिन जोधपुर में रहेगा कलाकरों का जमघट
सुर बहार कार्यक्रम शनिवार से
जोधपुर,लंबे अरसे बाद जोधपुर में देश के ख्यातनाम कलाकार अपनी स्वर लहरियें बिखेरेंगे।राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा 26 से 28 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय सुगम संगीत समारोह सुर बहार कार्यक्रम का आगाज़ शनिवार को सांय 6.30 बजे मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन से होगा।अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि जोधपुर के संगीत प्रेमी श्रोताओं के समक्ष पहले दिन सूफी संगीत गायिका ममता जोशी अपने सुरों का रंग जमाएंगी।
ये भी पढ़ें- सवा सौ पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित
रविवार को गजल व मांड गायक अली-गनी बंधु तथा तीसरे दिन सोमवार को फ़िल्म पार्श्व गायक रविन्द्र उपाध्याय अपनी गायकी से जोधपुर को सराबोर करेंगे।आम जन के लिए निःशुल्क आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान पशु संवर्द्धन बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी व अध्यक्षता राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री रमेश बोराणा करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews