जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय महाकवि माघ महोत्सव का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाऊन हॅाल में किया जायेगा।

अकादमी सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि कोविड-19 की पालना के साथ तीन दिवसीय नाट्योत्सव के प्रथम दिन 26 फरवरी को कालीदास कृत नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम का मंचन दीपक भारद्धवाज जयपुर के निर्देशन में आयोजित किया जएगा। 27 फरवरी को अभिनय गुरूकुल एज्यूकेशन सोसायटी जोधपुर का नाटक एक था गधा उर्फ अल्लादाद खां का मंचन अरू-स्वाति व्यास के निर्देशन में तथा समारोह के समापन पर 28 फरवरी को राजस्थान कला साहित्य संस्थान जोधपुर के नाटक रिफण्ड के मंचन से होगा जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक रमेश बोराणा द्वारा किया जाएगा। नाटक सायं 7.30 बजे से होगा।