टोल नाके पर बारातियों का उत्पात, टोल न देने की बात पर तोड़फोड़
-टोलकर्मी घायल
-पुलिस मेें दर्ज कराया मामला
जोधपुर,शहर के निकट नेतड़ा टोल नाके पर बारातियों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल नहीं देने की बात को लेकर विवाद किया और तोडफ़ोड़ की। टोलकर्मियों से मारपीट भी की गई। सारा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। बारात बावड़ी से जोधपुर की तरफ आ रही थी। घटना के संबंध में करवड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। करवड़ थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि बावड़ी से जोधपुर की तरफ एक बारात जा रही थी। बाराती बोलेरो कैंपर,पिकअप व और अन्य साधन में सवार थे। यह लोग जब नेतड़ा टोल नाके पर पहुंचे तब टोल न देने की बात को लेकर विवाद हुआ। फिर बारातियों में शामिल उत्साही युवकों ने टोल कर्मियों से बदतमीजी करने के साथ मारपीट और वहां पर तोडफ़ोड़ कर डाली। टोल मैनेजर नेतड़ा के विशाल सिंह पुत्र भगवत सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है।
पढ़िए पूरी कहानी – बजरी की महंगी दरों को लेकर आज से भूख हड़ताल
टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बारातियों की कारस्तानी देखी गई है। बारातियों ने फर्नीचरों को तोडफ़ोड़ करने के साथ टोल कर्मियों से मारपीट की जिससे एक दो लोग चोटिल भी हो गए। थानाधिकारी बुद्धाराम के अनुसार मामला दर्ज किया गया है फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अग्रिम जांच की जा रही है।
खबर पढ़ने के लिए एप इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews