the-teenager-who-went-to-buy-goods-was-returning-on-the-way-to-the-farm-three-raped

सामान खरीदने गई किशोरी खेत के रास्ते लौट रही थी,तीन ने किया दुष्कर्म

जोधपुर,जिला पूर्व में एक किशोरी के साथ तीन लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वह अपने घर से एक डेढ़ किलोमीटर दूर दुकान पर सामान लेने गई थी। वापिस खेत के कच्चे रास्ते लौट रही थी तब बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना 26 मई की दोपहर में होना सामने आया है। पुलिस में मंगलवार को इसकी रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व लिंक भेज कर तीन खातों 2.57 लाख उड़ाए

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 15 साल की बालिका अपने घर से एक डेड़ किलोमीटर स्थित एक दुकान पर सामान लेने गई थी। दुकान घर से दूर ही है। 26 मई की दोपहर में दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। खेत के रास्ते में उसे तीन लोग मिले। उसका रास्ता रोकने के साथ तीनों ने बारी बारी दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने यह बात घर आकर बताई। मंगलवार को परिजन उसे लेकर थाने आए और केस दर्ज करवाया। पुलिस निरीक्षक के अनुसार आरोपियों में दो नाबालिग हैं,एक युवक है। इनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच चल रही है। गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews