वरिष्ठ अध्यापक के साथ छात्र के पिता ने की मारपीट
छात्र को आधार कार्ड में जन्म दिनांक सही करने घर भेजा था
जोधपुर(डीडीन्यूज),वरिष्ठ अध्यापक के साथ छात्र के पिता ने की मारपीट। लूणी तहसील के सरेचा गांव में सरकारी स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक के साथ उनके छात्र के पिता ने शराब के नशे में आकर मारपीट की। सिर पर लाठी से वार किया गया। अन्य शिक्षकों ने आकर बचाया।
इसे भी पढ़िए – एमडीएमएच के बाहर मादक पदार्थ बेचने के संदेह में पुलिस पहुंची,दो व्यक्ति मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ अध्यापक की तरफ से अब लूणी थाने में राजकार्य में बाधा का केस दर्ज करवाया गया है। छात्र का पिता फरार बताया गया है। लूणी पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेचा गांव में पढ़ाने वाले वरिष्ठ अध्यापक रामधन मीना की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 27 मार्च को उन्होंने अपने एक छात्र को आधार कार्ड में जन्म दिनांक सही करने को कहा गया था, छात्र को पहले भी कई बार कहा गया था।
आधार और बैंक को कनेक्ट करनेे के लिए ऐसा बार बार कहा गया। 27 मार्च को छात्र को इसके लिए घर भेजा गया। मगर दोपहर 3 बजे छात्र के पिता श्रवण राम सरगरा वहां शराब के नशे में आए और मारपीट करने लगे। वरिष्ठ अध्यापक के सिर पर लाठी से वार किया जिससे वे गिर गए। बाद में साथी शिक्षकों ने बचाव कर मामला शांत करवाया। जख्मी वरिष्ठ शिक्षक का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। लूणी पुलिस ने घटना को लेकर राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।