नौकर साथी के संग मिलकर चुरा रहा हजारों का किराणा
-सीसीटीवी कैमरों से पता लगा
-ड्राई फ्रूट और घी तेल के टीन कमरे में छुपाए
जोधपुर,केटरिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने नौकरों पर हजारों का किराणा सामान चुराकर रखने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी फुटेज में नौकरों की कारस्तानी सामने आने पर पीडि़त शास्त्रीनगर थाने पहुंचा और अब मामला दर्ज करवाया। रातानाडा स्थित पीडब्लयूडी चौराहा के सामने भगवती कॉलोनी के रहने वाले दीपक मोहनोत पुत्र सूरज प्रकाश मोहनोत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह केटरिंग का कार्य करता है। उसका एक गोदाम मय दुकान मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 5-6 के बीच है। जहां पर नौकर भोलाराम और हाजिरी पर उदाराम को रखा हुआ है। दोनों गत चार पांच वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए-वान्छित अपराधियों की धपकड़ के लिए ईनाम घोषित
हाल के दिनों में गोदाम में किराणें का सामान कम दिखने पर संदेह हुआ था। वहां गोदाम से भारी मात्रा में ड्राईफ्रूट, घी तेल के टीन कम मिल रहे थे। इस पर सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया। जिससे पता लगा कि उसका नौकर भोलाराम सामान चुराने के बाद हाजिरी पर लगे उदाराम के कमरे में शिफ्ट कर रहा है। इस पर दीपक मोहनोत ने दोनों के खिलाफ अब शास्त्रीनगर थोन में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews