मूक बधिर की स्कूटी को पहले मारी टक्कर,फिर बदमाशों ने लूटा
- पुलिस लाइन के सामने लूट
- पीड़ित की तरफ से पुलिस में प्रकरण दर्ज
- फुटेज से तलाश
जोधपुर,सरकारी कॉलेज आईटीआई से पढ़ाई कर लौट रहे एक मूक बधिर को बोलेरो कैंपर सवार युवकों ने पुलिस लाइन के सामने लूट लिया। उसकी स्कूटी को टक्कर मारने के साथ जेब से जबरन पांच हजार रुपए लूट कर ले गए। वह मूक होने से चिल्ला भी नहीं सका। पीडि़त ने अपने परिचित के साथ आकर रातानाडा थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया। लुटेरों की संख्या दो से तीन बताई जाती है। पुलिस अब फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
ये भी पढ़ें- नमकीन की दुकान से बालश्रमिक को मुक्त करवाया,संचालक गिरफ्तार
रातानाडा पुलिस ने बताया कि माता का थान स्थित सुंदरसिंह भंडारी योजना द्वितीय निवासी कैलाशचंद्र पुत्र नरपत चंद्र ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह सरकारी आईटी आई कॉलेज में पढ़ाई करता है। वह अपनी स्कूटी पर कॉलेज से घर की तरफ जा रहा था। वह पुलिस लाइन के सामने पहुंचा तब एक बोलेरो कैंपर उसके नजदीक आई और टक्कर मारने के बाद उसमें सवार दो तीन लोग उतरे। जिन्होंने उसके साथ पहले मारपीट की फिर जेब से 5 हजार रुपए निकाल कर ले गए। पीडि़त का कहना है कि वह मूक बधिर होने से चिल्ला नहीं सका। आस पास के लोगों को भी एकत्र नहीं कर सका।फिलहाल रातानाडा पुलिस ने मारपीट एवं लूट में प्रकरण दर्ज कर फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही है। जांच एसआई भंवर सिंह की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews