आरटीओ की गाड़ी सांगरिया ब्रिज पर पलटी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आरटीओ की गाड़ी सांगरिया ब्रिज पर पलटी।शहर के सांगरिया पुल पर शनिवार तड़के आरटीओ की गाड़ी किसी गाड़ी का पीछा करते पलटी खा गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि पुलिस ने इसमें अनभिज्ञता जाहिर की है।
बासनी ओवर ब्रिज से नीचे गिरा युवक
जानकारी के अनुसार सांगरिया पुल पर आरटीओ की गाड़ी किसी वाहन का पीछा कर रही थी तब वह अचानक से पलटी खा गई। इसमें आरटीओ निरीक्षक,गार्ड और एक अन्य सवार थे,किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने घटना में अनभिज्ञता जताई। जबकि आरटीओ ने गाड़ी पलटी की पुष्टि की है।
