Doordrishti News Logo

रिपोर्टर की 21 लोगों की गैंग ने कईयों से 17-18 करोड़ ऐंठे थे

  • मॉडल आत्महत्या प्रयास का मामला
  • जाल में फांसते बड़ी मछलियां
  • गैंग में कई वकील भी रहे शामिल
  • 7-8 लड़कियां गैंग में
  • दोस्ती के बाद रिलेशन कायम करती
  • सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
  • सगी बहन और भाभी का एमडीएमएच में हंगामा पुलिस को दी धमकी
  • आरोपी ने की सीने में दर्द की शिकायत

जोधपुर, शहर की मॉडल युवती के आत्महत्या प्रयास के प्रकरण में नए खुलासे हो रहे हैं। घटना के खुलासे के बाद गिरफ्तार किया गया टीवी चैनल के रिपोर्टर ने 21 लोगों की गैंग बना रखी थी। जिसमें 7-8 लड़कियां शामिल होने के साथ कई वकील भी शरीक रहे हैं। ये लोग अब तक 32 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। तकरीबन 17-18 करोड़ की ठगी की है। लड़कियां नामी लोगों से संपर्क करने के साथ दोस्ती करती और फिर पांच सात दिन में रिलेशन कायम करती। बाद में नामी आदमी को ब्लैकमेल करने का काम करते। बात नहीं बनती तो झूठा केस दर्ज करवाने के साथ समझौते का दबाव बनाकर रूपयों का गेम शुरू कर देते।

एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि अक्षत शर्मा साल 2015 से यह काम करता आ रहा है। उसने अपनी गैंग में कई लोगों को जोड़ रखा है। 21 लोगों की गैंग बना रखी थी। यह गैंग पहले पकड़ी जाने के साथ साल दो साल तक जेल भी काट चुकी है। अंतिम बार में उसकी जयपुर हाईकोर्ट से जमानत हो रखी है। दो बार वह एसओजी के हत्थे चढ़ चुका है।
ये लोग नेता, बड़े कारोबारी, प्रोपर्टी डीलरों आदि को अपना निशाना बनाते है। गैंग में शामिल लड़कियां नामी गिरामी हस्तियों से संपर्क करती और दोस्ती करती थी। पांच सात दिन तक दोस्ती के बद रिलेशनशिप बनाकर ब्लैकमेल करने लग जाते थे। केस में फंसाने की धमकी देते और झूठा मुकदमा भी करवा देते थे। जब सामने वाले का पता लगता कि केस दर्ज हुआ है तो यह लोग समझौता के नाम पर रूपए ऐंठते। किसी से दस लाख तो किसी 90 लाख रूपए तक ले लेते। गैग में शामिल वकील समझौता वार्ता करवाते और रूपयों की जुगलबंदी भिड़ाते।

सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

एसीपी देरावरसिंह ने बताया कि अक्षत शर्मा और उसकी महिला मित्र सहयोगी दीपाली को आज कोर्ट में पेश कर सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पूछताछ में स्थानीय पीडि़ता का वीडियो आदि बरामद किए जाने के साथ मोबाइल आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

सगी बहन ओर भाभी का अस्पताल में हंगामा

इधर आरोपी अक्षत शर्मा ने अपने सीने में दर्द की शिकायत पुलिस को की थी। इस पर एयरपोर्ट थाने के एएसआई दिनेश सिंह उसे लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद अक्षत की सगी बहन श्वेता शर्मा और भाभी अनुपमा शर्मा ने पुलिस को देख लेने की धमकी और अपने भाई के साथ की जा रही ज्यादती को लेकर पुलिस पर चिल्लाने लगी। इस पर एएसआई दिनेश सिंह ने शास्त्रीनगर पुलिस को बदतमीजी और अभद्र व्यवहार को लेकर लिखित में शिकायत दी। बाद में शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह वहां पहुंचे और अक्षत शर्मा की बहन श्वेता और भाभी अनुपमा को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

शहर के माता का थान इलाके में रहने वाली एक युवती मॉडलिंग करती है। इसके लिए उदयपुर के अक्षत शर्मा के संपर्क आई थी। तब दीपाली और अक्षत शर्मा ने उसे मॉडलिंग के सिलसिले में फोटो शूट के बहाने उदयपुर के साथ भीलवाड़ा लेकर गए। सर्किट हाऊस के सामने एक होटल पर ठहराया गया। जहां पर उसके न्यूड वीडियो को लेकर धमकाया गया।

सर्किट हाऊस में नेता को फांसने के इरादे से रिलेशन बनाने को कहा था। इस बात से आहत होकर वह गत रविवार को उदयपुर से जोधपुर आई और रातानाडा की एक होटल की आठवीं मंजिल से कूद कर जान देने का प्रयास किया था। मगर वह कार के पिछले हिस्से पर गिरने से बच गई। उसका पैर फ्रेक्चर हो गया था। इस युवती के भाई ने दो दिन पहले ही रातानाडा थाने में आत्महत्या प्रयास के लिए और ब्लैक मेल का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी थी। जिस पर जांच अधिकारी एयरपोर्ट थानाधिकार दिलीप खदाव उदयपुर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लाए थे। अक्षत शर्मा और दीपाली को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026