Doordrishti News Logo

रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में यात्री बैग भूला,शातिर ने बैग में से लेडिज पर्स उड़ाया

पर्स में सोने चांदी के जेवर के साथ कुछ रूपए थे

जोधपुर,शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में टिकिट बुुकिंग के लिए आया एक व्यक्ति पैसे छुटे कराने के लिए बाहर गया। वह अपना बैग जल्दबाजी में भूल गया। वापिस आया तो बैग के बारे में पता लगने पर वहां कार्यरत एक मैडम ने बैग दिया। घर जाकर बैग संभाला तो बैग में रखा एक लेडिज पर्स गायब था। इसमें गहने और कुछ रुपए थे। पीडि़त ने पहले राजकीय रेलवे पुलिस में सूचना दी,बाद में अब उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन से वीडियो व फोटो बनाकर मांगे थे 30 लाख

सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दरअसल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17- ई एकता नगर के पास में रहने वाला शिवकरण पुत्र आसकरण पुरोहित रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय आया था। यहां पर वह टिकट लेने के लिए लाइन में लगा हुआ था तब छुटे पैसों की जरूरत होने पर वह बाहर गया। मगर इस बीच वह अपना एक बैग वहां पर जल्दबाजी में भूल गया। उसे याद आने पर वह तत्काल आया और फिर देखा तो बैग गायब मिला। रिजर्वेशन कार्यालय में बैठी एक मैडम से बात की तो उसने बैग लौटाया।

ये भी पढ़ें- 16.26 करोड़ की साइबर ठगी में एक और मुल्जिम गिरफ्तार

पीडि़त का कहना है कि उसने घर जाकर बैग संभाला तो उसमें से लेडिज पर्स नही मिला। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, मोतियों की डबल चेन माला,कानों के टोप्समय चेन,चांदी की पायल थी। वह वापिस रिजर्वेशन कार्यालय पर आया और पूछा तो मैडम ने कहा कि बैग उसे किसी लडक़े ने दिया था। जो आपको दे दिया गया। इस बारे में पीडि़त शिवकरण पहले जीआरपी थाने गया। जहां पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर संदिग्ध लगा। अब इस बारे में उदयमंदिर थाने में गहने चोरी का केस दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने आशंका जताई कि पर्स रिजर्वेशन कार्यालय में ही चोरी हुआ है। पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: