तेना के पूर्व सरपंच स्व. बुधाराम की पत्नी सायर की रिकॉर्ड 966 मतों से जीत

  • कुल 4351 में से 3288 मतदाताओं ने मतदान किया
  • कुल 75.56 मतदान हुआ

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेना में रविवार को संपन्न हुए सरपंच के उपचुनाव में शाम के समय वोटों की गिनती पूरी हो गई है तथा चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया। ग्राम पंचायत तेना के पूर्व सरपंच स्व. बुधाराम की पत्नी सायर रिकॉर्ड 966 मतों से विजय हुई है।

गृहणी का कार्य करने वाली मात्र शिक्षित सायर को 2110 वोट मिले जबकि शेरगढ़ के निवर्तमान प्रधान तगाराम भील की पुत्री सीता कुमारी को 1144 वोट मिले। इसी प्रकार नोटा पर 34 लोगों ने मतदान किया। कुल 4351 में से 3288 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 75.56 रहा।

ये भी पढ़े – स्कूल में मनाया गुरूपूर्णिमा पर्व

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts