मूल अभ्यर्थी का सुराग नहीं लगा हाथ

पटवारी भर्ती परीक्षा

जोधपुर, शहर के देवनगर स्थित चीरघर के पास स्थित विद्यालय में पटवार भर्ती परीक्षा के दौरान गिरफ्त में आने वाले फर्जी अभ्यर्थी को अदालत ने सोमवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। अब उसकी मदद से पुलिस मूल अभ्यर्थी को पकड़ऩे के लिए बाड़मेर के धोरीमन्ना जाएगी।

देवनगर पुलिस ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा में चीरघर के पास मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम स्कूल में बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थानान्तर्गत कबुली गांव निवासी सुरेश पुत्र मोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। वह धोरीमन्ना निवासी मनीष पुत्र बिड़दाराम बिश्नोई की जगह परीक्षा दे रहा था। सुरेश को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। फिलहाल मनीष पकड़ में नहीं आया है। अब मनीष को पकड़ऩे के लिए पुलिस सुरेश को साथ लेकर धोरीमन्ना जाएगी। गौरतलब है कि आरोपी सुरेश पांच लाख रुपए के लालच में आकर मनीष की जगह परीक्षा देने सेंटर पहुंच गया था। फोटो व दस्तावेज मिलान न होने पर वह रविवार को पकड़ में आ गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews