नए डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं,दिए सख्त निर्देश

  • ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार यात्रियों से लिया फीडबैक
  • सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं पर निरंतर निगरानी की जताई आवश्यकता

जोधपुर(डीडीन्यूज),नए डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं,दिए सख्त निर्देश। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के नवपदस्थापित डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने शुक्रवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं की दृष्टि से व्याप्त कमियां तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़िएगा – फोटो स्टूडियो संचालक के संपर्क में आई युवती का देह शोषण

डीआरएम देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा सर्कुलेटिंग एरिया,रेलवे प्लेटफॉर्म,लिफ्ट, एस्केलेटर,एकीकृत क्रू लोको लॉबी,टिकट खिड़की,प्रतीक्षालयों इत्यादि की गहन जांच की तथा वहां व्याप्त कमियां दूर करने और यात्री सुविधाओं पर लगातार निगरानी रखने के दिशा-निर्देश दिए।

बाद में उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी जोधपुर से चलकर गांधीधाम जाने वाली ट्रेन का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा उसके डिब्बों और शौचालयों में सफाई की स्थिति व पानी की उपलब्धता जांची। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के जनरल डिब्बों में यात्रा कर रहे यात्रियों से भी बात की और उनसे फीडबैक लिया। चार घंटे में निरीक्षण के दौरान डीआरएम त्रिपाठी ने स्टेशन पर स्थित खानपान इकाइयों की भी जांच की और इनके संचालकों को अवधि पार खाद्य वस्तुओं की बिक्री न करने की सख्त चेतावनी दी।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान शाखाधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इस बात की लगातार मोनिटरिंग की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफॉर्म,रेलवे प्रतीक्षालयों तथा पटरियों के बीच सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर कूलरों की भी जांच की तथा यात्रियों को गर्मी के दौरान ठंडे पानी की आसानी से उपलब्धता की आवश्यकता जताई।

ये अधिकारी निरीक्षण में थे साथ
निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति एवं पर्यावरण) मेजर अमित स्वामी,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य) नितेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण)विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन)जोगेंद्र मीणा,सहायक मंडल इंजीनियर रोहित दत्त पाणिया सहित अनेक निरीक्षक व आरपीएफ के अधिकारी थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए इस नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

हादसों में तीन की मौत

December 16, 2025

भदवासिया इंडियन बैंक एटीएम में देर रात छेड़छाड़ चोरी का प्रयास

December 16, 2025

छह साल के मासूम से परिचित ने की गंदी हरकत पॉक्सो में केस दर्ज

December 16, 2025

प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो घटनाएं

December 16, 2025

भीतरी क्षेत्र कबूतरों का चौक में हुई नकबजनी का खुलासा,दो शातिर नकबजन पकड़े

December 16, 2025

युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

December 15, 2025

भदवासिया न्यू सब्जी मंडी में विक्रेता पर प्राण घातक हमला,गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार बाइक जब्त

December 15, 2025

बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

December 15, 2025

यांत्रिक शाखा-1को अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

December 15, 2025