फोटो स्टूडियो संचालक के संपर्क में आई युवती का देह शोषण

  • शादी का झांसा देकर जोधपुर की होटल में कई बार दुष्कर्म
  • फोटो वीडियो वायरल की धमकी

जोधपुर(डीडीन्यूज),फोटो स्टूडियो संचालक के संपर्क में आई युवती का देह शोषण। संभाग की एक युवती का जोधपुर बुलाकर उसके साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने देहशोषण किया। दो साल में कई बार होटल पर बुलाया और देहशोषण किया गया। पीडि़ता बीमार है और वह इलाज के बहाने यहां पर बुलाता रहा। आरोपी भी जोधपुर संभाग का रहने वाला है। कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में इस बाबत केस दर्ज हुआ है।

इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन बिल पारित होना ऐतिहासिक है-शेखावत

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि संभाग के भीनमाल में अपनी मौसी के पास में रहने वाली बीमार युवती की वहीं के एक फोटो स्टूडियो संचालक युवक से पहचान हो गई थी। दोनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से जुड़े थे। 22 अप्रेल 23 से उनके बीच में पहचान कायम हुई और धीरे-धीरे दोस्ती परवान चढ़ गई। युवती जोधपुर में अपनी बीमारी में इलाज के लिए आती थी। फोटो स्टूडियो चलाने वाला युवक भी जोधपुर आता और उसे एक होटल पर ले जाता था। जहां पर वह शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा।

आरोपी फोटो स्टूडियो वाले युवक द्वारा युवती के फोटो और वीडियो बनाने के बाद वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और लगातार उसका शोषण करने लगा। उससे तंग आई युवती ने अब कमिश्ररेट के जिला पश्चिम के एक थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता के बयान लिए जाने के साथ मेडिकल करवाया जाना है। मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।