Doordrishti News Logo

क्रेटा कार में आए बदमाश आधी रात को कार चुरा ले गए

कार के कांच फोड़ गाड़ी स्टार्ट की और ले गए

जोधपुर,शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में आधी रात को क्रेटा कार में आए वाहन चोरों ने एक स्वीफ्ट कार को चुराया। पहले कार का कांच फोड़ा फिर गाड़ी स्टार्ट कर ले गए। कार में आरसी और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए थे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। मामले में कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- मानसिक परेशानी में दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 9 में रहने वाले सुजल मंडल पुत्र मदनलाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 23 अप्रैल की रात 11 बजे उसने अपनी स्वीफ्ट कार को घर के बाहर खड़ा किया था। तब 23-24 की दरम्यिानी रात 3.15 से 3.30 बजे के बीच में एक क्रेटा कार घर के आगे आकर रुकी। उसमें कुछ लोग सवार थे। एक शख्स बाहर निकला और उसकी स्वीफ्ट कार का कांच फोड़ अंदर बैठा। फिर गाड़ी स्टार्ट कर ले गया। रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज का उल्लेख किया गया है। जिसमें सारा घटनाक्रम देखा जा सकता है। फिलहाल कुड़ी पुलिस अब क्रेटा कार के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: