स्कूल जाने को तैयार 300 बच्चों की सूची कलेक्टर को सौंपी
- सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी का बचपन बचाओ कार्यक्रम
- बाल श्रम व भिक्षावृत्ति में लिफ्त बच्चों को स्कूल से जोड़ने का चलाया
अभियान - 1 महीने तक चलाए गए अभियान के बाद सर्वे
- स्कूल जाने के तैयार बच्चों की बनाई सूची
जोधपुर, सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी ने राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की प्रेरणा से जोधपुर में 2 दर्जन से अधिक कच्ची बस्तियों
में भिक्षावृत्ति और बाल श्रम में लिप्त बच्चों को बचपन बचाओ कार्यक्रम के तहत स्कूल से जोड़ने के अभियान में कामयाबी हासिल करते हुए 300 बच्चों की सूची तैयार कर जोधपुर के जिला कलेक्टर को सौंपी है।सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में बालश्रम रोकथाम जागरूकता कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सजय़ और बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता रोकथाम कमेटी की अध्यक्ष मेहता के अलावा सोसाइटी की एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक ललित सुराणा के साथ जोधपुर के जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह से मुलाकात कर इन सभी 300 बच्चों को स्कूल से जोड़ने का आग्रह किया।
जोधपुर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा और जागरूकता के अभाव में उनके माता-ंपिता या तो बाल श्रम या फिर भिक्षावृत्ति से जोड़े हुए थे। सत्यमेव जयते परिवार की टीम ने इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से बचपन बचाओ कार्यक्रम के तहत पूरे 1 महीने तक सर्वे अभियान चलाया और जागरूकता कार्यक्रम के दौरान माता-ंपिता को जागरूक किया गया, बच्चों ने भी स्कूल जाने के लिए जब इच्छा जताई तो अलग-ंअलग बस्तियों की सूची तैयार की तथा उनकी सहमति लेने के बाद जोधपुर के जिला कलेक्टर को यह सूची सौंप कर इन तीन सौ बच्चों को स्कूल भिजवाने की व्यवस्था के लिए आग्रह किया गया।
जिला कलेक्टर ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास होंगे,उन्होंने सत्यमेव जयते टीम द्वारा विभिन्न कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने और भिक्षावृत्ति व बाल श्रम से अलग रहने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए सराहना की है। दवे ने बताया कि,बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति जागरूकता कार्यक्रम अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में चलाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews