जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक 20 को

जोधपुर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॅाक से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना में आवंटित सामुदायिक शौचालय का अनुमोदन के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews