रोमांच का सफर सम्पन्न,9 बाइकर्स ने नापी कुमाऊँ की दुर्गम पहाड़ियां

रोमांच का सफर सम्पन्न,9 बाइकर्स ने नापी कुमाऊँ की दुर्गम पहाड़ियां

रोमांच का सफर सम्पन्न,9 बाइकर्स ने नापी कुमाऊँ की दुर्गम पहाड़ियां

हल्द्वानी, बाइक राइडिंग के क्षेत्र में अब उत्तराखंड भी लेह लद्दाख की तर्ज पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। उत्तराखंड के कुमाऊं में बाइक राइडिंग की संभावना को देखते हुए मोक्षा ट्रिप्स, रॉक लिजार्ड एवं हिमफ्ला संस्था द्वारा पुणे एवं हैदराबाद के कुल 9 बाइकर्स को कुमाऊं के सुदूरवर्ती क्षेत्र ॐ पर्वत, आदि कैलाश, नारायण आश्रम और पंचाचूली बेस कैम्प की यात्रा कराई गई। दिल्ली से एक सप्ताह पूर्व 9 बाइक राइडर्स की यात्रा शुरू हुई,जो कुमाऊँ के ऊँपर्वत,आदि कैलाश, नारायण आश्रम व पंचाचूली बेस कैंप होते हुए काकड़ी घाट में पूरी हुई। इस अभियान का समापन काकड़ीघाट स्तिथ पहाड़ी पिसी नूण में हुआ।

रोमांच का सफर सम्पन्न,9 बाइकर्स ने नापी कुमाऊँ की दुर्गम पहाड़ियां

मोक्षा ट्रिप्स के संस्थापक अजय शाह ने बताया कि उनका संकल्प था कि वो कुमाऊं के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में पर्यटकों को रोमांच से भरपूर यात्रा करवाएं जिससे इस क्षेत्र को भी लेह लद्दाख के तर्ज पर बढ़ावा मिल सके। इस यात्रा के सफल होने से कुमाऊं में बाइकर्स का रुझान और बढ़ेगा। अभी तक सिर्फ मुनस्यारी तक ही बाइकर जाते थे। अब पर्यटक 4600 मीटर से भी अधिक ऊँचाई पर बाइक चलाने के रोमांच का अनुभव ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में रोज़ लगभग 20000 बाइकर जाते हैं लेकिन कुमाऊं में यह संख्या लगभग शून्य है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि संख्या में बढोत्तरी करेंगे।

रोमांच का सफर सम्पन्न,9 बाइकर्स ने नापी कुमाऊँ की दुर्गम पहाड़ियां

ग्रुप के एलओ संदीप पाण्डे ने बताया कि आम तौर पर इस रूट पर क्षेत्र के युवा बाइकर्स जाते रहते हैं लेकिन जिस तरह इस बार प्रोफेशनल बाइकर्स का ग्रुप इस क्षेत्र में गया है वो सबके लिये गर्व की बात है। निश्चित ही अन्य बाइकर्स भी जल्दी ही इस ओर कदम बढाएंगे। दल के सदस्य सचिन ने बताया कि उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से बाइक टूर किये जा रहे हैं लेकिन जितना रोमांच इस यात्रा में है वो किसी भी यात्रा में नही है। यह यात्रा ऐसा अनुभव देती है जो आपके जीवन में एक नया रंग घोल देती है। पुणे के ही अमित का कहना है कि यह एकमात्र ऐसी यात्रा है जिसमे बाइक चलाने के साथ साथ ट्रैकिंग करने का भी मौका मिलता है जो इसको बाकी सारे रूट से अलग करता है।

रोमांच का सफर सम्पन्न,9 बाइकर्स ने नापी कुमाऊँ की दुर्गम पहाड़ियां

यह था रूट मैप

दिल्ली से डीना पानी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा से धारचूला

धारचूला से नाभी

नाभी से ओमपर्वत वापस नाभी

नाभी से आदि कैलाश वापस नाभी

नाभी से नारायण आश्रम

नारायण आश्रम से दातु गाँव(पंचाचूली)

दातु से जीरो पॉइंट और वापस दातु

दातु से मुनस्यारी

मुनस्यारी से डीनापानी

डीनापानी से काकड़ीघाट से दिल्ली।

यह थे यात्रा में शामिल

अमित बेंद्रे, सचिन दाते, पराग भोले, समीर करमाकर, सचिन बोकिल, शैलेश बंगाले, केदार खिवानसरा, निखिल काने, प्रशांत मुद्दु, ललित काण्डपाल,भरत नेगी, और विनोद भट्ट।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts