क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म होने का झांसा,खाते से 99 हजार पार
शातिर के पश्चिमी बंगाल से रूपए निकालने का अंदेशा
जोधपुर, शहर के महामंदिर स्थित भगत सिंह मार्ग चौराहा के समीप रहने वाले एक युवक को शातिर ने उसके क्रेडिट कार्ड खत्म होने का झांसा देकर खाते से 99 हजार रूपए की रकम साफ कर दी। पीडि़त थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया। रूपए पश्चिमी बंगाल से निकलना प्रतीत हुआ है। घटना में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि भगत सिंह मार्ग महामंदिर चौराहा निवासी पदमसिंह पुत्र गणपत सिंह परिहार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह एसबीआई का क्रेडिट कार्ड काम में लेता है। उसके पास एक शख्स का फोन आया और कहा कि उसके कार्ड की लिमिट खत्म हो रही है। वह उसे ओटीपी नंबर दे रहा है। जिस पर क्लिक करें ताकि लिमिट बढ़ सके। इस पर पीडि़त पदमसिंह ने ओटीपी नंबर आने पर बताए। इस पर उसके खाते से तीन बार में 99 हजार रूपए निकाल गए। मोबाइल पर आए मैसेज से रूपए निकलने का पता लगा। महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews