जोधपुर: खरीफ पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत आज से

  • जिला कलेक्टर व काजरी निदेशक हरी झंडी दिखाकर करेंगे रथ रवाना
  • कृषि नवाचार,उन्नत तकनीक और योजनाओं की जानकारी से होगा सशक्तिकरण
  • इफको द्वारा होगा कृषि ड्रोन का लाइव प्रदर्शन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: खरीफ पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत आज से। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा खरीफ-पूर्व सीजन में किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त और जागरूक बनाने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन 29 मई से 12 जून 2025 तक किया जा रहा है। यह अभियान जोधपुर जिले के 135 गांवों में चरणबद्ध रूप से आयोजित होगा।

अभियान की औपचारिक शुरुआत 29 मई को जोधपुर स्थित काजरी परिसर से की जाएगी,जहां जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल एवं काजरी निदेशक डॉ.ओमप्रकाश यादव द्वारा जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

कृषि विज्ञान केंद्र जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ.भगवत सिंह राठौड़ तथा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार)जिला परिषद जोधपुर सत्यनारायण गढ़वाल ने बताया कि इस अभियान के तहत तीन तकनीकी दल बनाए गए हैं,जो प्रतिदिन नौ गांवों में जाकर वैज्ञानिक जानकारी व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करेंगे। प्रत्येक गांव में स्थानीय कृषि वैज्ञानिक,विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि किसानों से सीधे संवाद करेंगे।

‘कृषि समाधान आपके द्वार’की भावना के साथ तकनीकी टीमों का गठन
अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों के लिए नवीनतम कृषि तकनीकों, वैज्ञानिक विधियों एवं केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।

किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर फसल चयन,संतुलित उर्वरक उपयोग,बीजोपचार,समय पर बुवाई,गर्मी में गहरी जुताई,ड्रिप सिंचाई,फव्वारा पद्धति,फसल की कतारबद्ध बुवाई और प्राकृतिक खेती जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

तकनीकी प्रदर्शनियों के माध्यम से आधुनिक कृषि का प्रत्यक्ष अनुभव
इफको द्वारा इस अभियान के दौरान कृषि ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा,जिससे किसान आधुनिक उपकरणों के प्रत्यक्ष प्रयोग को समझ सकें। इससे खेतों में छिड़काव,बीज वितरण और मृदा विश्लेषण जैसे कार्यों में दक्षता लाई जा सकेगी।

फीडबैक प्रणाली के माध्यम से किसानों के अनुभव होंगे दर्ज
किसानों से अभियान के दौरान फीडबैक लिया जाएगा,ताकि उनके द्वारा किए गए नवाचारों का संकलन किया जा सके। यह संकलन भविष्य में कृषि अनुसंधान को दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा। तकनीकी गैप एनालिसिस के माध्यम से पिछड़े व अग्रणी किसानों के बीच अंतर को पाटने की कार्य योजना भी तैयार की जाएगी।

अभियान के पहले दिन (29 मई) इन गांवों में पहुंचेंगे कृषि रथ
संयुक्त निदेशक कृषि सत्यनारायण गढ़वाल ने बताया कि 29 मई को तीन तकनीकी दल इन ग्राम पंचायतों में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत पहुंचेंगे।

  • दल प्रथम (पंचायत समिति बालेसर): दुधाबेरा,भांडूजाटी, सिंयादा
  • दल द्वितीय (पंचायत समिति बिलाड़ा): पिचियाक,बिलाड़ा, खारिया मीठापुर
  • दल तृतीय (पंचायत समिति भोपालगढ़): उस्तरा,पालड़ी राणावता,गजसिंहपुरा

प्रत्येक दल में कृषि विशेषज्ञ,विस्तार अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ.जीआर मटोरिया ने आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से इस महाअभियान में भागीदारी की अपील की है और बताया कि यह अवसर पर किसानों के लिए ज्ञान,नवाचार और समृद्धि का द्वार खोलने वाला है।