अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न स्थानों पर लगाए रक्तदान शिविर

223 यूनिट रक्तदान हुआ

जोधपुर, सुमित्रा सेवा संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को 8 जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 223 यूनिट रक्तदान हुआ।

यहां लगाए शिविर

पावर पॉइंट जिम यश अमन अस्पताल में 34 यूनिट, बिसलपुर में 46 यूनिट, पावटा सेटेलाईट अस्पताल में 21 यूनिट, महात्मा गांधी अस्पताल मे 42 यूनिट, श्रीराम अस्पताल बनाड़ में 22 यूनिट, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर मदेरणा कॉलोनी में 23, गपशप रेस्टोरेंट कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में 17 यूनिट, एम्स में 18 यूनिट रक्तदान हुआ।

संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया कि सभी स्थानों पर संस्थान के अशोक जाखड़, पप्सा दोतड़, रामनिवास ढाका, भागीरथ गहलोत, सोनू परिहार,वीरेंद्र देवड़ा, प्रवीण शर्मा ,बुद्धि प्रकाश दाधीच, हैपी,उमेश, डॉ प्रकाश जाखड़ की प्रकाश फाउंडेशन टीम, राकेश खोजा, दिनेश सारण, विनोद पारासरिया, लालाराम मुंडियाड़ा, सुनील सिसोदिया, रवि गर्ग,कालू बेलिम, आदि का सहयोग रहा। संस्थान प्रमुख जयवीर चौधरी ने सभी रक्तदाताओं और संस्थान सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्थासन आगे भी महिला सम्मान एवं समाज में सेवा कार्य सदैव करती रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews