Doordrishti News Logo

परिवार किसी काम से गांव गया चोर नगदी जेवर चुरा ले गए

जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित खोखरिया में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से नगदी के साथ जेवरात ले गए। परिवार के लोग गांव गए हुए थे। रविवार को लौटे तो चोरी का पता लगा। इस पर अब बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़िए-उत्तराखंड निर्माण के आंदोलनकारियों की सुध नही ले रही सरकार

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: जैसलमेर के पोकरण स्थित नेडान हाल खोखरियां स्थित महावीर नगर में रहने वाली हीरूकंवर पत्नी गजेसिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच गांव गई थी। इस बीच घर सूना था। रविवार को लौटी तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से 12 हजार की नगदी, सोने के पांच तोला आइटम के साथ आधा किलो चांदी के जेवर चोरी कर गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews