परिवार शादी समारोह में व्यस्त,सूने मकान से चोर नगदी व जेवरात चुरा ले गए
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध युवक
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। परिवार शादी समारोह में व्यस्त,सूने मकान से चोर नगदी व जेवरात चुरा ले गए। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग शादी समारोह में व्यस्त थे और घर सूना था। पड़ौसी ने गेट खुला होने की जानकारी दी। कुड़ी थाना पुलिस ने अब प्रकरण किया है।
इसे भी पढ़िए – शातिरों के झांसे में महिला गवां बैठी 11 लाख रुपए
कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 जी 138 में रहने वाले विजय सिंह पुत्र हीर सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका परिवार अपने अनुज की बेटी की शादी में 1 फरवरी को झालामंड नवदुर्गा कॉलोनी गए थे। इस बीच घर सूना था। 2 को पड़ौसी ने मुख्य द्वार खुला होने की जानकारी दी।
वापस घर पहुंचा तो पता लगा कि चोरों ने सैंध लगाकर वहां से रात के करीब 12.30 से 1.40 बजे के मध्य घर में प्रवेश कर घर के सभी दरवाजों के ताले तथा घर में स्थित अलमारी का लॉक एवं लॉकर तोडक़र सोने के तीन तोला व चांदी के 60 ग्राम आभूषण (सोने की अंगुठी, कान के बून्दें, चेन का लॉकेट, 7-8 नाक की फिणियां व चांदी के तीन पायजेब की जोडिय़ां सिक्के) एवं 60-70 हजार रुपए नकद चुराकर ले गए। घर और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं।