नाबालिग बहू के परिजन ने लगाया ससुराल वालों पर दरिंदगी का आरोप
जोधपुर,जिले के एक गांव में नाबालिग बहू से उसके ससुराल वालों ने दरिंदगी की। परिजन को न्याय नहीं मिल पाया। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लीपापोती कर ली। अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर परिजन ने अपनी पीड़ा आज संवाददाता सम्मेलन में व्यक्त की।
नाबलिग की शादी बचपन में हुई थी बाद में 2021 में उसका मुकलावा हुआ था। साल 2014 में उसकी शादी मौसेर में तय हो गई थी जब वह तीन माह की थी। घटना में परिजन का आरोप है कि उसके ससुर,देवर आदि ने उससे दुराचार किया। शादी में दान दहेज भी खूब दिया गया था। मगर शादी के बाद से ही उसके ससुर ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- नर्स शादी समारोह में गई,चोर हजारों के जेवर नगदी चुरा ले गए
ससुर का कहना था कि लडक़ा सेना में है और इसके बाप ने कुछ नहीं दिया,उसे 25-30 तोला सोना, घर का पूरा सामान व कम से कम 2 लाख रुपए व कार मिलने की उम्मीद थी, लेकिन धोखा हो गया। इस प्रकार पहले दिन से ही दहेज कम लाने के कारण मानसिक प्रताडऩा शुरू कर दी।
शादी के बाद पति ने भी छोटी उम्र के बावजूद भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह मारपीट भी करता। कुछ समय बाद वह नौकरी पर चला गया। पति के जाने के बाद देवर उसके ऊपर बदनियति से नजर रखने लगा और जब अकेली होती तो वह गलत हरकत करता। नवंबर 2021 में घर में अकेली पाकर उसने बलात्कार किया। कुछ समय पश्चात उसके ससुर भी गलत नजर रखने लगे एक दिन उन्होंने देर रात उसने भी उसके साथ बलात्कार किया और फोटो खींचकर वीडियो बना लिया।
ये भी पढ़ें- परेशानी में आमजन,सरकार के मंत्री विधायक राहुल गांधी के साथ लगा रहे ठुमके-भाजपा
ससुर ने वीडियो व फोटो सबको दिखाने व उसके पिता और भाई को भी मारने की धमकी दी। पीडि़ता के परिजन का आरोप है कि उसकी पुत्री का गर्भपात तक करवाया गया। पुलिस में मामला दर्ज करवाए जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सही ढंग से नहीं की गई। पुलिस ने अपना ढुलमुल रवैया अपनाते हुए आरोपियों से सांठगांठ की। पीडि़त परिवार ने अब न्याय की गुहार लगाई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews