घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार पर आठ तोला सोना चोरी का आरोप

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार पर आठ तोला सोना चोरी का आरोप।शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया स्थित विनायक नगर में एक घर से सोने के आठ तोला आभूषण चोरी हो गए। घर मालिक ने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले कुछ लोगों पर गहने चोरी का अंदेशा जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है। घटना 17 फरवरी की होना बताया जाता है। इसमें पहले भी शिकायत दी गई,मगर केस अब दर्ज किया गया।

युवक का रास्ता रोककर मारपीट, मोबाइल व रुपए छीन कर भागे

बासनी पुलिस ने बताया कि मोगड़ा हाल सांगरिया स्थित विनायक नगर निवासी रविंद्र पुत्र हुकमाराम पटेल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि फरवरी महिने में उसके घर से 8 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गए। उसके घर के ऊपर भूराराम, सूरज आदि लोग रहते थे। बाद में यह लोग घर खाली कर अन्यत्र चले गए। घर में जेवरात चोरी का अंदेशा जताते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बासनी थाने के एएसआई पप्पाराम इस बारे में अब जांच कर रहे हैं।