Doordrishti News Logo

दो सत्रों में शान्तिपूर्ण ढंग से हुई परीक्षा

  • रीट परीक्षा का पहला दिन
  • प्रथम सत्र में 84.29 प्रतिशत तथा द्वितीय सत्र में 89.95 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

    जोधपुर,राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2022) के अन्तर्गत पहले दिन शनिवार को सभी केन्द्रों पर दोनों ही सत्र शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।
    जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रीट परीक्षा-2022 के प्रथम सत्र में 84.29 प्रतिशत परीक्षार्थियों तथा द्वितीय सत्र में 89.95 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

    उन्होंने बताया प्रथम सत्र(प्रातः 10 से दोपहर 12.30 तक) में 61 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 20 हजार 759 में से 17 हजार 497( 84.29 प्रतिशत) परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 3 हजार 262 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय सत्र( दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक) में 55 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 18 हजार 388 में से 16 हजार 540( 89.95 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी, जबकि 1 हजार 848 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को दूसरे दिन भी दो सत्रों में परीक्षा निर्धारित है।

  • दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: