संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में लोगों का उत्साह झलका

जोधपुर, संभाग स्तरीय महिला अधिकारिता विभाग की ओर से रविवार को संभाग स्तर पर सात दिवसीय अमृता हाट का आयोजन जोधपुर के अरबन हाट बाजार में शुरू हुआ। अमृता हाट के माध्यम से प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग का एक मंच मिलेगा।

महिला अधिकारिता जोधपुर के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह जिले की आर्टिजन कार्ड धारक महिलाओं एवं अन्य ग्रामीण इकाइयों के उत्पादों की लगभग 80 स्टाल लगाई गई हैं। मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्यों को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टाल, आवासीय व्यवस्था,भोजन एवं यात्रा भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।

सुबह दस से रात नौ बजे तक खुला रहेगा हाट

अमृता हाट का समय सुबह दस से रात को नौ बजे तक होगा। इसमें प्रवेश निःशुल्क है। अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूह व राजविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट उत्पाद आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद, मार्बल की कलात्मक वस्तुएं,रोहट सालावास की दरियां व चद्दरे, बाड़मेर की अजरक प्रिंट चद्दरें, गुजराती सामान, सोजत की मेहंदी,अथाना की मिर्ची का अचार, मुरब्बा आदि उपलब्ध है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews