आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षांत समारोह 21 मार्च को
आयुर्वेद,होम्योपैथी,यूनानी,योग नेचुरोपैथी एवं बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद के 1425 स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्रों को वितरित की जाएगी उपाधि
जोधपुर(डीडीन्यूज),आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षांत समारोह 21 मार्च को। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर का अष्टम दीक्षांत समारोह 21 मार्च को आयोजित होना प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़ें – जनता जनप्रतिनिधि चुनकर भेजती है,जिम्मेदारी से दायित्व निभाएं- शेखावत
परीक्षा नियंत्रक डॉ.राजाराम अग्रवाल ने बताया कि कुलाधिपति के कर कमलों द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी आयुर्वेद के 17, एमडी/एमएस आयुर्वेद-119,एमडी होम्योपैथी- 19,बीएएमएस-715,बीएचएमएस -227, बीयूएमएस-157, बीएनवाई एस-97 एवं बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग के 74 सहित कुल 1425 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।