Doordrishti News Logo
  • ऑक्सीजन, सिलेण्डर,बेड,मेडिसन, इंजेक्शन व अन्य सुविधाओं की ली जानकारी
  • अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं करें
  • अस्पतालों में कोविड प्रबंधन मजबूत बनाने के लिए तुरंत डिमांड देवें

जोधपुर, संभागीय आयुक्त व मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य, विभागाध्यक्ष ,तीनों अस्पतालों के अधीक्षकों व चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली व तीनों अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन, सिलेण्डर ,बेड , मेडिसन, इंजेक्शन व अन्य सुविधाओं की समीक्षा की।

इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं करें

संभागीय आयुक्त ने बैठक में एमडीएम व एमजीएच में उपलब्ध ऑक्सीजन,सिलेंडर बेड,मेडिसन, इंजेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सार्थक प्रबंधन करने होंगे। केसेज बढना हमारे लिए चिन्ता का विषय है, सभी मिलकर इन परिस्थितियों से निपटने के हर स्तर पर सतत प्रयास जारी रखने हैं।

The divisional commissioner reviewed the resources available in the medical college

अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं करें। जो भी आवश्यकता हो उन्हें बताएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के आधार पर आवश्यकताओं के बारे में जानकारी देवें ताकि मेडिकल रिलीफ सोसायटी, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन व उच्च स्तर से इनकी व्यवस्थाओं के लिए समय पर पूरे प्रयास हो सकें। उन्होंने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से डिमांड तैयार कर आज ही भिजवाए ने निर्देश दिए।

डे टु डे बेसिस पर समीक्षा हो

सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि ऑक्सीजन,सिलेंडर, बेड दवाइयों, इंजेक्शन की आवश्यकता की प्रतिदिन समीक्षा करें ताकि समय पर इंतजाम हो सके व कोई दिक्कत पैदा ना हो।

अन्य जिलों की रेफर व्यवस्था सही रखें

बैठक में बताया कि जोधपुर के आसपास के जिलों से कोविड-19 मरीज जो माइल्ड व मॉडरेट लक्षण वाले हैं उन्हें रेफर किया जा रहा है जिससे जोधपुर के अस्पतालों में भार बढ़ रहा है। संभागीय आयुक्त ने इस पर बैठक में कहा कि अन्य जिलों से जो कोविड मरीज रेफर होकर आ रहे हैं वहां की जिला स्तरीय कमेटी उन्हें केस की स्थिति के आधार पर ही रेफर करें। पाली व बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज हैं वहीं माइल्ड व मॉडरेट का इलाज हो। यदि कोई सीधा मरीज आता है तो उसे भर्ती किया जाना ही है।

आरपीटीसी आर रिपोर्ट समय पर जारी हो

संभागीय आयुक्त ने कहा कि आरपीटीसी आर रिपोर्ट समय पर जारी की जाए ताकि मरीज को समय पर जानकारी हो सके वह समय पर इलाज हो सके। बैठक में बताया कि टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे में जारी की जा रही है। उन्होंने ने बैठक में कहा कि एमजीएच, एमडीएमएच, उम्मेद अस्पताल में संचालित नॉन कोविड की आवश्यकताओं के बारे में भी बताएं। उन्होंने कहा कि एमजीएच एमडीएम के अलावा भी अन्य एक दो नॉन कोविड-19 अस्पतालो में भी को कोविड मरीजो को भविष्य में आवश्यकता होने पर शिफ्ट करने का प्लान रखें ताकि इन दोनो अस्पतालों में भार कम किया जा सके। उन्होंने मेन पावर संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जो भी आवश्यकता हो डिमांड देवे।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ ने एमजीएच व एमडीएम के कोविड-19 प्रबंधन जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एसएस राठौड़, विभागाध्यक्ष मेडिसन डॉ आलोक गुप्ता,अरविंद जैन, डॉ मनोज लाखोटिया,डॉक्टर जयराम रावतानी, अधीक्षक एमजीएच डॉ राजश्री बेहरा,उप अधीक्षक एमडीएम डॉ अरुण वैश्य, प्रभारी ट्रॉमा डॉ विकास राजपुरोहित,संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ जोगेश्वर प्रसाद गर्ग,उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।