फाइनेंस कंपनी में गबन का सोना गिरवी रख लोन उठाने वाला शातिर गुजरात से गिरफ्तार

जोधपुर,फाइनेंस कंपनी में गबन का सोना गिरवी रख लोन उठाने वाला शातिर गुजरात से गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गबन का सोना एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख लोन उठाया था। इस बारे में गत अक्टूबर माह में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा सी रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी मैनेजर राकेश परिहार की तरफ से अक्टूबर में रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि गुजरात के वड़ौदरा स्थित भायली रोड निवासी यगनेश पुत्र विजय कुमार दवे ने जून महिने में फाइनेंस कंपनी में गोल्ड गिरवी रखकर 1 लाख 30 से ज्यादा का लोन उठाया था।

यह भी पढ़ें – भारतीय जीवन बीमा और नेशनल इंश्योरेंस रहे विजेता

19 अक्टूबर को बोरानाडा थाने से कॉल आया कि जो सोना गिरवी रख लोन उठाया गया है वह गबन का है। इस पर जांच के बाद 26 अक्टूबर को आरोपी यगनेश दवे के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की तफ्तीश कर अब आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लाया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews