युवाओं के हौसलों को लगेंगे पंख सपने होंगे साकार

राजस्थान सरकार की योजनाएं युवाओं को बना रही आत्मनिर्भर और सशक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवाओं के हौसलों को लगेंगे पंख सपने होंगे साकार। भारत की युवा शक्ति देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। राजस्थान सरकार इसी विश्वास के साथ युवाओं को आगे बढ़ाने,उन्हें अवसर देने और उनके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़िए – किन्नर समाज आतंकवादियों से लड़ने के लिए बॉर्डर पर जाने को तैयार-पवित्रानंद गिरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के लिए ‘राजस्थान रोजगार नीति-2025’ की घोषणा की है,जो न सिर्फ रोजगार बल्कि स्वावलंबन की दिशा में बड़ा परिवर्तन लाने वाली है।

500 करोड़ का विवेकानंद रोजगार सहायता कोष,युवा शक्ति के लिए मजबूत सहारा
राज्य में करीब 5 करोड़ से अधिक युवा हैं,जो कुल जनसंख्या का 69% हैं। इन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए 500 करोड़ रुपए का विशेष कोष बनाया गया है। यह न सिर्फ युवाओं को कौशल देगा,बल्कि उन्हें उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित भी करेगा।

स्टार्टअप्स और नवाचार-युवा बनेंगे नए भारत के निर्माता
राज्य में अब तक 5000 से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें 36,000 से अधिक युवा कार्यरत हैं। सरकार ने 1,500 नए स्टार्टअप्स शुरू करवाने और 750 से अधिक स्टार्टअप्स को फंडिंग देने की योजना बनाई है। आई-स्टार्ट फैसिलिटेशन डेस्क दिल्ली,मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में स्थापित किए जाएंगे ताकि युवा राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्किंग कर सकें।

कौशल विकास और करियर काउंसलिंग,सही दिशा में पहला कदम
राज्य के हर संभाग में एडवांस स्किलिंग और करियर काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएंगे। 50,000 युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोटा में 150 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल इंस्टिट्यूट की स्थापना होगी जो तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण में उत्कृष्टता का केंद्र बनेगा।

विश्वकर्मा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना,सपनों को मिलेगा संसाधन
राज्य सरकार की विश्वकर्मा योजना के तहत युवाओं को 2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी और 5 लाख तक मार्जिन मनी की सुविधा दी जाएगी। इससे युवा खुद का उद्यम शुरू कर सकेंगे और दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे।

शिक्षा और विज्ञान,मजबूत नींव, रोशन भविष्य
राज्य में उच्च और तकनीकी शिक्षा को मजबूती देने के लिए नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना,कोर्स में सीटें बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

1,500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित की जाएंगी। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अलवर,बीकानेर, अजमेर में डिजिटल प्लैनेटेरियम्स और विज्ञान केंद्रों में इनोवेशन हब्स की शुरुआत की जाएगी।

नया राजस्थान,जहां युवा है शक्ति, सफलता है निश्चित
राज्य सरकार की इन योजनाओं से स्पष्ट है कि अब हर युवा को न सिर्फ रोजगार,बल्कि खुद की पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। राजस्थान का युवा अब आत्मनिर्भर,नवाचारी और अग्रणी बनने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।


अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।