बारिश से बनी जलभराव की स्थिति का कलेक्टर ने लिया जायजा

  • ज़ीरो प्वाइंट,बनाड़ क्षेत्र में निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश
  • संबंधित विभागों को संसाधनों सहित त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),बारिश से बनी जलभराव की स्थिति का कलेक्टर ने लिया जायजा। जोधपुर जिले के बनाड़ क्षेत्र स्थित ज़ीरो प्वाइंट पर भारी बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति का गुरुवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी एवं त्वरित जल निकासी की दिशा में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी सहित राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना,सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पीएचईडी के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से एकीकृत कार्य योजना बनाकर जलभराव की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

जलनिकासी के लिए तत्काल संसाधन जुटाएं
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जलभराव की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में जनहानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक संसाधन जेसीबी,पंप सेट, पाइपलाइन,सैंडबैग आदि तुरंत प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जाएं,ताकि पानी की निकासी में कोई बाधा न आए। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल औपचारिकता नहीं है,बल्कि जमीनी स्तर पर जाकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

बरसात के समय मौके पर रहें अधिकारी
अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों से कहा कि बरसात के समय केवल रिपोर्ट के आधार पर कार्य न करें,बल्कि स्वयं क्षेत्र में उपस्थित रहकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करें और आवश्यकतानुसार निर्णय लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक जलभराव की स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती,तब तक संबंधित अधिकारी फील्ड में मौजूद रहकर कार्य की निगरानी करें।

सालावास व मोगड़ा के बाड़ों से तेल चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति में किसी प्रकार की जनहानि नहीं होनी चाहिए और इसके लिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक संसाधनों को तैनात कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बरसात के दौरान अधिकारियों की फील्ड पर अनिवार्य उपस्थिति को भी आवश्यक बताया, ताकि मौके पर वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर शीघ्र समाधान किया जा सके।

उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए),आरयूआईडीपी,पीडब्ल्यूडी एवं पीएचईडी के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि उन क्षेत्रों की पहले से पहचान की जाए जहाँ जलभराव की पुनरावृत्ति होती है,ताकि समय रहते आवश्यक तैयारी कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।