कलक्टर ने किया औषधि नियंत्रक कार्यालय का निरीक्षण
रात्रि विश्राम के दौरान पीपाड़ शहर के विभिन्न कार्यालयों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जोधपुर,कलक्टर ने किया औषधि नियंत्रक कार्यालय का निरीक्षण।जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय, जोधपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्रात कर दवाओं की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी एवं मौसमी बीमारियों को देखते हुए अधिक डिमांड वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान
अग्रवाल ने कहा कि राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर दवाइयों की व्यवस्था करें,ताकि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करनी पड़े। जिले के चिकित्सालयों में निर्धारित संख्या में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर दवाइयों की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
पीपाड़ शहर के विभिन्न कार्यालयों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने रात्रि विश्राम के दौरान डिस्कॉम कार्यालय पीपाड़ शहर,132 केवी जीएसएस जसपाली एवं 33 केवी सब स्टेशन साथिन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डिस्कॉम कर्मचारियों से गर्मी में बिजली की ज्यादा डिमांड एवं पॉवर कट पर डिस्कॉम द्वारा त्वरित समस्या समाधान के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सहायता की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी को निर्देश दिए की बढ़ती गर्मी व हिटवेव को देखते हुए आमजन को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल ने जिला अस्पताल पीपाड़ शहर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्डों में सफाई सहित अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने एवं मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों से बातचीत कर निशुल्क दवा, निशुल्क जांच समेत अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई,समय पर चद्दर बदलने, अस्पताल के कर्मचारियों को ड्रेस कोड का पालन करने सहित शिफ्ट वाइज ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के मोबाइल नंबर बोर्ड पर अंकित करवाने के भी निर्देश दिए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews