the-chief-minister-broke-pooja-chhabras-fast-by-giving-her-juice

मुख्यमंत्री ने जूस पिलाकर पूजा छाबड़ा का अनशन तोड़ा

मुख्यमंत्री ने सूरतगढ़ को जिला बनाने का दिया आश्वाशन

जयपुर,मुख्यमंत्री ने जूस पिलाकर पूजा छाबड़ा का अनशन तुड़वाया।
राजस्थान में शराब बंदी आंदोलन चला रही पूजा भारती छाबड़ा पिछले 53 दिन से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग तहत अनशन कर रही थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने 53 दिन तक अनशन किया। सूरतगढ़ के रायावाली गांव में बीमार होने के बाद 1 जुलाई को सूरतगढ़ से जयपुर रेफर किया गया। और 2 जुलाई से उनका एसएमएस अस्पताल जयपुर के आईसीयू में इलाज चल रहा था।

ये भी पढ़ें- 24 घंटों में दस बाइक चोरी के केस दर्ज

शुक्रवार को पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ पूजा भारती छाबड़ा से अस्पताल में मिलने पहुंचे। उसके कुछ ही देर में मुख्यमंत्री ने पूजा को वार्ता के लिए अपने निवास पर आमंत्रित किया। पूजा छाबड़ा और निकटतम कुछ आंदोलनकारी 1 बजे के आसपास पुलिस की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस में एसएमएस से रवाना होकर सीएम हाउस पहुंचे। करीब एक घन्टे की वार्ता में मुख्यमंत्री ने पूजा छाबड़ा को आश्वासन दिलाया कि जब कभी भी नए ज़िलों की घोषणा होगी तो सबसे पहला नाम सूरतगढ़ का होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके द्वारा सूरतगढ़ को जिला बनाने सम्बन्धी सम्पूर्ण रिपोर्ट हमारे कार्यालय को मिल चुकी है जिस पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूजा भारती छाबड़ा को जूस पिलाकर 53दिन से चल रहे अनशन को तुड़वाया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।सूरतगढ़ से आन्दोलनकारी ब्रजलाल कड़वासरा व बाबू सिंह खिंची साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews