Doordrishti News Logo

विद्यालय का परिवर्तित समय 18 जनवरी तक रहेगा जारी

जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

जोधपुर,अत्यधिक शीतलहर के मद्देनज़र जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का परिवर्तित समय फिलहाल 18 जनवरी तक कायम रहेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए 15 जनवरी तक के लिए विद्यालय संचालन का समय परिवर्तित किया गया था। इसे 18 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर वृद्ध दम्पत्ति से मारपीट कर बनाया बंधक

उल्लेखनीय है कि परिवर्तित समय के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा अन्य कक्षाओं के संचालन का समय प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-