कार चुराने वाले की हो गई चांदी, कार के साथ जेवरात से भरा बैग भी ले गया
- पीड़ित एम्स में परिचित से मिलने आया था
- बदमाश कार को चुरा ले गया
- फुटेज में दिखा संदिग्ध
- तलाश जारी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)कार चुराने वाले की हो गई चांदी,कार के साथ जेवरात से भरा बैग भी ले गया। शहर के एम्स अस्पताल गेट संख्या 5 के सामने नो पार्किंग में खड़ी एक कार चोरी हो गई। अज्ञात शख्स कार को ले गया। कार में उसके मालिक का एक बैग रखा था और बैग में 14-15 तोला सोने के जेवर भी थे। जो उसके साथ ही चले गए।
इसे भी पढ़ें – उत्कर्ष पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई जारी,कैश और आभूषण मिले
पीडि़त ने घटना को लेकर बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। जिसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है।थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा थानान्तर्गत लुणासर निवासी गणेशराम पुत्र रामजीराम 30 दिसम्बर को अपनी मारूति वैन कार लेकर जोधपुर आया था।
यहां बासनी स्थित एम्स अस्पताल में वह किसी परिचित से मिलने गया था। कार को गेट संख्या 5 के सामने नो पार्किँग में खड़ा कर गया था। वापिस लौटा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। उसने रिपोर्ट में बताया कि कार में उसका एक बैग रखा था जिसमें तकरीबन 14-15 तोला सोने के आभूषण और अन्य दस्तावेज इत्यादि थे।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद के अनुसार आस पास लगे सीसी टीवी फुटेजों को देखा जा रहा है। एक संदिग्ध दिखा है जो कार ले जाते नजर आया है। इसकी पहचान कर तलाश की जा रही है।