कायलाना केरू टोल नाका तक देखी गई हमलावरों की कार

  • फेबरिक व्यवसायी फायरिंग प्रकरण
  • आगे टोलों पर कैमरों के अभाव में नहीं दिखी कार
  • अलसुबह तक पुलिस करती रही तलाश

जोधपुर,शहर के प्रतापनगर स्थित गुरों का तालाब श्रीराम कॉलोनी में मंगलवार की रात को फेबरिक कारोबारी पर हुई फायरिंग के आरोपियों ने अपने फोन बंद कर दिए है। जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही। हमलावर जिस कार में भागे वह कायलाना होते हुए केरू की तरफ देखी गई। बाद में टोल नाकों पर कैमरों के अभाव एवं फास्ट टैग नहीं होने पर कार का पता नहीं चल पाया है। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस के साथ रेंज भर की पुलिस अलसुबह तक कार और बदमाशों का सर्च करती रही। दोपहर तक पुलिस की गाडिय़ां उनके पीछे लगी हुई थी। कार का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें- घर से बिना बताए निकली युवती रेलवे स्टेशन पर मिली

एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि हमलावर पंकज चौधरी और उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश चल रही है। आरोपी नामजद होने से उन्हें पकडऩे में दिक्कत नहीं आएगी। मगर फिलहाल उन लोगों ने अपने फोनों को बंद कर रखा है। जिस वजह से लोकेशन नहीं मिल पा रही। पुलिस की टीमें सर्च में लगी है।

मंगलवार की रात आठ बजे गुरों का तालाब स्थित श्रीराम कॉलोनी में फेबरिक व्यवसायी दिलीप जैन अपने परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर खड़ा था। तब जमीन विवाद के चलते पंकज चौधरी नाम का शख्स अपने साथियों संग कार में आया और फायरिंग की। जिससे दिलीप जैन घायल हो गया था। हालांकि उसकी हालत में अब सुधार है। दिलीप जैन ने इसमें रंगदारी के आरोप भी लगाया था। दिलीप जैन एवं पंकज चौधरी के बीच में पूर्व में परस्पर केसबाजी भी हो रखी है। दोनों एक ही इलाके में रहने वाले हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews