कार बनी आग का गोला,चालक ने कूद कर बचाई जान
चलती कार बनी आग का गोला
जोधपुर,शहर में जोधपुर-जैसलमेर रोड पर मंगलवार दोपहर को चलती कार में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते बचा। चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने इस आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार जोधपुर से जैसलमेर जाने वाले मार्ग पर 20 मील के पास एक चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग से पूरी कार जल गई। जानकारी के अनुसार एक कार सवार कुछ लोग जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। तब अचानक से यह आग लग गई। जब तक दमकल वहां पहुंचती तब तक कार पूरी तरह आग से जल कर नष्ट हो गई।
ये भी पढ़ें- ट्रक में छुपाकर लाई गई 23 लाख की अवैध शराब पकड़ी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews